गुरुवार, 3 मार्च 2016

जयपुर ऑटो एक्सपो का भव्य शुभारंभ आज से, बहुत कुछ है खास

जयपुर। हाल ही दिल्ली ऑटो एक्सपो में चमचमाती कारों और शानदार बाइक्स ने अपने जलवा बिखेरा। अब यह चमक जयपुर में भी नजर आएंगी। राजस्थान पत्रिका की ओर से अम्बेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में शुक्रवार से प्रदेश का सबसे बड़े ऑटो एक्सपो \'जयपुर ऑटो एक्सपो-2016\' का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश की नामी कम्पनियों की कारों और बाइक्स के लेटेस्ट मॉडल्स डिस्प्ले किए जाएंगे। एक्सपो में देशभर के ऑटो एक्सपट्र्स जुटेंगे, वहीं वाहनों के शौकीन लोगों को देश-विदेश की लेटेस्ट कारें और बाइक्स देखने का मौका मिलेगा। इस एक्सपो में विजिट करने के लिए जयपुराइट्स का उत्साह देखते ही बन रहा है, हर उम्र के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए इस भव्य इवेंट का हिस्सा बनना चाह रहे हैं। एक्सपो में दिल्ली ऑटो एक्सपो की तरह की मॉडर्न और स्टाइलिश स्टॉल्स देखने को मिलेंगी।


टॉप मॉडल्स का अट्रेक्शन

दिल्ली ऑटो एक्सपो की तर्ज पर जयपुर में भी डिजाइनर स्टॉल्स पर कार और बाइक्स के मॉडल डिस्प्ले होंगे। कारों के कस्टमाइज्ड वर्जन, सुपर कार, सुपर बाइक्स जयपुराइट्स के लिए अट्रेक्शन का केन्द्र रहेंगी। इस दौरान कम्पनियां अपने फ्यूचर मॉडल्स भी डिस्प्ले करेंगी और एक्सपर्ट इन मॉडल्स की जानकारियां देंगे। इस दौरान शहर के लोग नई टेक्नोलॉजी के उपकरणों से लैस कारों का टेस्ट राइड का अनुभव ले सकेंगे।


स्पेशल Features और Design

एक्सपो में विभिन्न कम्पनियों के प्रोडक्ट्स मौजूद होने के कारण विजिटर्स उनके मॉडल्स से तुलना भी कर पाएंगे। इस दौरान विजिटर्स के जिए कार व बाइक्स के लेटेस्ट मॉडल्स, डिजाइंस, फ ीचर्स, ब्राडंस, एसेसरीज के साथ ही सुपर बाइक्स, सुपर लग्जरी कार, बजट कार, कॉमर्शियल, हाईब्रिड, इलेक्ट्रीकल व्हीकल्स आदि के लेटेस्ट मॉडल और वेरियंट डिस्प्ले भी खास होगा। इसके साथ ही एसेसरीज और लेटेस्ट गैजेट्स का भी प्रदर्शन किया जाएगा।विजिटर्स विशेषज्ञों से कारों के बारे अतिरिक्त जानकारी भी ले सकेंगे।


ये कंपनियां लेंगी हिस्सा

मर्सिडीज, वॉल्वो, बीएमडब्ल्यू, रेनॉल्ट, होंडा फोर व्हीलर्स, मारुति, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, स्कोडा, शैवरले, हुंडई, टाटा, फोर्ड, नेक्सा, टोयोटा, निसान, हार्ले डेवरसन, डीएसके बेनेली बाइक्स, होंडा टू व्हीलर्स ट्रायम्फ बाइक्स, हीरो मोटोकॉर्प, यामाहा, टीवीएस, फायर फोकस, हरीश साइकिल साथ ही टाटा के कॉमर्शियल व्हीकल, कार डेकोरेटर्स, बैंक एवं वित्तीय संस्थाए, हिन्दुस्तान पेट्रो केमिकल लिमिटेड भी हिस्सा ले रही है।

फ्री रजिस्ट्रेशन सुविधा

एक्सपो में विजिट करने के लिए जयपुर ऑटो एक्सपो डॉट कॉम पर फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑटो एक्सपो के लिए गोविन्द रावत (98291-00088 ) से सम्पर्क कर सकते हैं। जयपुर ऑटो एक्सपो के सहयोगी संस्थान ऑटोमोबाइल व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन हैं।

डिफरेंट इवेंट्स का तड़का

ऑटो एक्सपो में तीनों दिन डिफरेंट एक्टिविटीज विजिटर्स के लिए खास होगी। कई देशों में बाइक स्टंट्स दिखा चुके प्रोफेशनल स्टंट टीम एमटीवी स्टंट मेनिया फेम स्टील साइलेंसर ग्रुप एक्सपो में विली, स्टॉपी, एरोबेटिक्स बर्नआउट जैसे स्टंट पेश करेंगे। बाइकर्स सर्कल वीवी, एडो180 डिग्री, हैंडल बार क्राइस्ड, सुसाइड बर्न आउट, स्टेटिक बर्न आउट, स्वीच बेक राइडिंग जैसे स्टंट खास तौर पर इस एक्सपो के लिए तैयार किए गए हैं। एक्सपो में एएसजी हॉस्पिटल की ओर से फ्री आई चैकप कैंप होगा। आरटीओ जयपुर के विशेषज्ञों के द्वारा लाइसेंस से सम्बंधित जानकारी भी मिलेंगी।

मंगलवार, 1 मार्च 2016

सबसे बड़ा Auto Expo 2016 4 मार्च से: यहां से डाउनलोड करें Free Pass

ऐसी कारें, बाइक्स जो कि अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं हैं, निकट भविष्य में आएंगी। शीर्ष देशी-विदेशी कंपनियों का लग्जरी कारें, सुपर बाइक्स, विभिन्न मॉडल्स आदि सब देखने को मिलेगा एक ही छत के नीचे। Jaipur Auto Expo एक्सपो को Free Pass से विजिट करने के लिए www.jaipurautoexpo.com पर फ्री रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।



पास से ऑटो एक्सपो में नि:शुल्क प्रवेश
Free Registration से ऑनलाइन मिले पास से ऑटो एक्सपो में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। इसमें युवाओं के साथ ही महिलाओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ ही दिन में जयपुर ही नहीं बल्कि देशभर से हजारों लोग रजिस्टे्रशन करवा चुके हैं।


दर्जनों कम्पनियों के मॉडल दिखेंगे एक ही जगह

ऑटो लवर्स को यह सब देखने को मिलेगा अम्बेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में। राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो \'जयपुर ऑटो एक्सपो 2016\' 4 से 6 मार्च तक किया जाएगा। दर्जनों बड़ी कम्पनियों के मॉडल्स एक ही जगह देखने को मिलेंगे। विशेषज्ञ विजिटर्स को वाहनों के बारे में जानकारी देंगे। सभी प्रमुख कम्पनियां अपनी कारों और बाइक्स के डिफरेंट मॉडल्स पेश करेगी।




बाइकर्स दिखाएंगे स्टंट्स
ऑटो एक्सपो में रोजाना कई कार्यक्रम होंगे। इंटरनेशनल बाइकर्स भी स्टंट दिखाएंगे। ऑटो एक्सपो में सीमित स्टॉल शेष हैं। बुकिंग के लिए गोविंद रावत (98291-00088) से संपर्क कर सकते हैं।