ऐसी कारें, बाइक्स जो कि अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं हैं, निकट भविष्य में आएंगी। शीर्ष देशी-विदेशी कंपनियों का लग्जरी कारें, सुपर बाइक्स, विभिन्न मॉडल्स आदि सब देखने को मिलेगा एक ही छत के नीचे। Jaipur Auto Expo एक्सपो को Free Pass से विजिट करने के लिए www.jaipurautoexpo.com पर फ्री रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।
पास से ऑटो एक्सपो में नि:शुल्क प्रवेश
Free Registration से ऑनलाइन मिले पास से ऑटो एक्सपो में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। इसमें युवाओं के साथ ही महिलाओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ ही दिन में जयपुर ही नहीं बल्कि देशभर से हजारों लोग रजिस्टे्रशन करवा चुके हैं।
दर्जनों कम्पनियों के मॉडल दिखेंगे एक ही जगह
ऑटो लवर्स को यह सब देखने को मिलेगा अम्बेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में। राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो \'जयपुर ऑटो एक्सपो 2016\' 4 से 6 मार्च तक किया जाएगा। दर्जनों बड़ी कम्पनियों के मॉडल्स एक ही जगह देखने को मिलेंगे। विशेषज्ञ विजिटर्स को वाहनों के बारे में जानकारी देंगे। सभी प्रमुख कम्पनियां अपनी कारों और बाइक्स के डिफरेंट मॉडल्स पेश करेगी।
बाइकर्स दिखाएंगे स्टंट्स
ऑटो एक्सपो में रोजाना कई कार्यक्रम होंगे। इंटरनेशनल बाइकर्स भी स्टंट दिखाएंगे। ऑटो एक्सपो में सीमित स्टॉल शेष हैं। बुकिंग के लिए गोविंद रावत (98291-00088) से संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें