गुरुवार, 3 मार्च 2016

जयपुर ऑटो एक्सपो का भव्य शुभारंभ आज से, बहुत कुछ है खास

जयपुर। हाल ही दिल्ली ऑटो एक्सपो में चमचमाती कारों और शानदार बाइक्स ने अपने जलवा बिखेरा। अब यह चमक जयपुर में भी नजर आएंगी। राजस्थान पत्रिका की ओर से अम्बेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में शुक्रवार से प्रदेश का सबसे बड़े ऑटो एक्सपो \'जयपुर ऑटो एक्सपो-2016\' का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश की नामी कम्पनियों की कारों और बाइक्स के लेटेस्ट मॉडल्स डिस्प्ले किए जाएंगे। एक्सपो में देशभर के ऑटो एक्सपट्र्स जुटेंगे, वहीं वाहनों के शौकीन लोगों को देश-विदेश की लेटेस्ट कारें और बाइक्स देखने का मौका मिलेगा। इस एक्सपो में विजिट करने के लिए जयपुराइट्स का उत्साह देखते ही बन रहा है, हर उम्र के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए इस भव्य इवेंट का हिस्सा बनना चाह रहे हैं। एक्सपो में दिल्ली ऑटो एक्सपो की तरह की मॉडर्न और स्टाइलिश स्टॉल्स देखने को मिलेंगी।


टॉप मॉडल्स का अट्रेक्शन

दिल्ली ऑटो एक्सपो की तर्ज पर जयपुर में भी डिजाइनर स्टॉल्स पर कार और बाइक्स के मॉडल डिस्प्ले होंगे। कारों के कस्टमाइज्ड वर्जन, सुपर कार, सुपर बाइक्स जयपुराइट्स के लिए अट्रेक्शन का केन्द्र रहेंगी। इस दौरान कम्पनियां अपने फ्यूचर मॉडल्स भी डिस्प्ले करेंगी और एक्सपर्ट इन मॉडल्स की जानकारियां देंगे। इस दौरान शहर के लोग नई टेक्नोलॉजी के उपकरणों से लैस कारों का टेस्ट राइड का अनुभव ले सकेंगे।


स्पेशल Features और Design

एक्सपो में विभिन्न कम्पनियों के प्रोडक्ट्स मौजूद होने के कारण विजिटर्स उनके मॉडल्स से तुलना भी कर पाएंगे। इस दौरान विजिटर्स के जिए कार व बाइक्स के लेटेस्ट मॉडल्स, डिजाइंस, फ ीचर्स, ब्राडंस, एसेसरीज के साथ ही सुपर बाइक्स, सुपर लग्जरी कार, बजट कार, कॉमर्शियल, हाईब्रिड, इलेक्ट्रीकल व्हीकल्स आदि के लेटेस्ट मॉडल और वेरियंट डिस्प्ले भी खास होगा। इसके साथ ही एसेसरीज और लेटेस्ट गैजेट्स का भी प्रदर्शन किया जाएगा।विजिटर्स विशेषज्ञों से कारों के बारे अतिरिक्त जानकारी भी ले सकेंगे।


ये कंपनियां लेंगी हिस्सा

मर्सिडीज, वॉल्वो, बीएमडब्ल्यू, रेनॉल्ट, होंडा फोर व्हीलर्स, मारुति, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, स्कोडा, शैवरले, हुंडई, टाटा, फोर्ड, नेक्सा, टोयोटा, निसान, हार्ले डेवरसन, डीएसके बेनेली बाइक्स, होंडा टू व्हीलर्स ट्रायम्फ बाइक्स, हीरो मोटोकॉर्प, यामाहा, टीवीएस, फायर फोकस, हरीश साइकिल साथ ही टाटा के कॉमर्शियल व्हीकल, कार डेकोरेटर्स, बैंक एवं वित्तीय संस्थाए, हिन्दुस्तान पेट्रो केमिकल लिमिटेड भी हिस्सा ले रही है।

फ्री रजिस्ट्रेशन सुविधा

एक्सपो में विजिट करने के लिए जयपुर ऑटो एक्सपो डॉट कॉम पर फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑटो एक्सपो के लिए गोविन्द रावत (98291-00088 ) से सम्पर्क कर सकते हैं। जयपुर ऑटो एक्सपो के सहयोगी संस्थान ऑटोमोबाइल व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन हैं।

डिफरेंट इवेंट्स का तड़का

ऑटो एक्सपो में तीनों दिन डिफरेंट एक्टिविटीज विजिटर्स के लिए खास होगी। कई देशों में बाइक स्टंट्स दिखा चुके प्रोफेशनल स्टंट टीम एमटीवी स्टंट मेनिया फेम स्टील साइलेंसर ग्रुप एक्सपो में विली, स्टॉपी, एरोबेटिक्स बर्नआउट जैसे स्टंट पेश करेंगे। बाइकर्स सर्कल वीवी, एडो180 डिग्री, हैंडल बार क्राइस्ड, सुसाइड बर्न आउट, स्टेटिक बर्न आउट, स्वीच बेक राइडिंग जैसे स्टंट खास तौर पर इस एक्सपो के लिए तैयार किए गए हैं। एक्सपो में एएसजी हॉस्पिटल की ओर से फ्री आई चैकप कैंप होगा। आरटीओ जयपुर के विशेषज्ञों के द्वारा लाइसेंस से सम्बंधित जानकारी भी मिलेंगी।

मंगलवार, 1 मार्च 2016

सबसे बड़ा Auto Expo 2016 4 मार्च से: यहां से डाउनलोड करें Free Pass

ऐसी कारें, बाइक्स जो कि अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं हैं, निकट भविष्य में आएंगी। शीर्ष देशी-विदेशी कंपनियों का लग्जरी कारें, सुपर बाइक्स, विभिन्न मॉडल्स आदि सब देखने को मिलेगा एक ही छत के नीचे। Jaipur Auto Expo एक्सपो को Free Pass से विजिट करने के लिए www.jaipurautoexpo.com पर फ्री रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।



पास से ऑटो एक्सपो में नि:शुल्क प्रवेश
Free Registration से ऑनलाइन मिले पास से ऑटो एक्सपो में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। इसमें युवाओं के साथ ही महिलाओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ ही दिन में जयपुर ही नहीं बल्कि देशभर से हजारों लोग रजिस्टे्रशन करवा चुके हैं।


दर्जनों कम्पनियों के मॉडल दिखेंगे एक ही जगह

ऑटो लवर्स को यह सब देखने को मिलेगा अम्बेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में। राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रदेश का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो \'जयपुर ऑटो एक्सपो 2016\' 4 से 6 मार्च तक किया जाएगा। दर्जनों बड़ी कम्पनियों के मॉडल्स एक ही जगह देखने को मिलेंगे। विशेषज्ञ विजिटर्स को वाहनों के बारे में जानकारी देंगे। सभी प्रमुख कम्पनियां अपनी कारों और बाइक्स के डिफरेंट मॉडल्स पेश करेगी।




बाइकर्स दिखाएंगे स्टंट्स
ऑटो एक्सपो में रोजाना कई कार्यक्रम होंगे। इंटरनेशनल बाइकर्स भी स्टंट दिखाएंगे। ऑटो एक्सपो में सीमित स्टॉल शेष हैं। बुकिंग के लिए गोविंद रावत (98291-00088) से संपर्क कर सकते हैं।

सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

पेट्रोल 3 रुपये 2 पैसे सस्ता और डीजल 1 रुपये 47 पैसे मंहगा हुआ

सरकार ने आज बजट पेश करने के साथ ही जनता को एक और तौहफा दिया है। सोमवार शाम को अचानक पेट्रोल के दामों के भारी कटौती कर दी गई। वहीं, डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल के दाम 3 रुपये 2 पैसे सस्ता कर दिया गया, और डीजल के दाम 1 रुपये 47 पैसे महंगा हो गया है। 



देखिए वीडियो, जब खली ने खून का बदला खून से लिया

देखिए वीडियो, जब खली ने खून का बदला खून से लिया

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

Asia Cup 2016 : 5 memorable matches between India and Pakistan

Asia Cup 2016 : भारत-पाक के बीच बेहद रोमांचक रहे हैं ये 5 मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना हो तो मैदान से ज्याद टेंशन मैदान के बाहर देखने को मिलता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस रोमांचक मैच में बेहतरी प्रदर्शन कर क्रिकेटर रातों रात हीरो बनते हैं। एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में हो रहा है, इस बीच हम आपको दे रहे हैं दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए पांच यादगार मैचों के हाइलाइट्स -



जब कोहली ने दिखाया था दम

वर्ष 2012 के एशिया कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की 148 गेंदों में 183 रन की पारी को शायद ही कोई भुला सके। इस मैच में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतकों के दम पर 329 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 22 चौके और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। वहाब रियाज की 17 गेंदों पर कोहली ने 7 चौके जड़े थे।

अफरीदी के अंतिम ओवर में छीन ली थी जीत

वर्ष 2014 के एशिया कप में शाहिद अफरीदी की धमाकेदार पारी ने भारत के हाथ से जीत छीन ली थी। 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक ने 45वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे। अफरीदी धीरे धीरे मैच को आगे बढ़ा रहे थे। पाकिस्तान को 10 गेंदों में 11 रन चाहिए थे, जबकि 4 विकेट ही हाथ में बचे थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 5 गेंदों में 3 विकेट गंवा दिए और लगने लगा कि भारत यह मैच जीत जाएगा। तभी अफरीदी को स्ट्राइक मिली। 4 गेंदें शेष थीं और पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए थे 9 रन। अफरीदी ने दो छक्के लगाकर इस मोके को लपक लिया।

जब भिड़े हरभजन और अख्तर

शोएब अख्तर हमेशा से ही गर्म मिजाज के रहे हैं। वर्ष 2010 के एशिया कप में दाम्बुला में ऐसी विस्फोटक स्थिति देखने को भी मिली। पाकिस्तान ने 267 रन बनाए थे और भारत ने गौतम गंभी और धोनी के अर्धशतकों की मदद से एक गेंद शेष रहते मैच भी जीता था। भारत को जब जीत के लिए 7 गेंद में 7 रन चाहिए थे तब अख्तर की गेंद पर हरभजन सिंह ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए। अख्तर ने भज्जी पर कुछ कमेंट किया जिसका भज्जी ने तुरंत जवाब दिया। इनके बीच पंजाबी में सख्त शब्दों का आदान-प्रदान हुआ और तनातनी बढ़ती देख अंपायर बिल डॉक्ट्रोव को उन्हें अलग करना पड़ा।

यूनुस की शानदार पारी

वर्ष 2008 के एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, लेकिन पाकिस्तान ने उसी टूर्नामेंट में इस हार का बदला चुकाया। भारत ने धोनी और रोहित शर्मा के अर्धशतकों से 308 रन बनाए। इसके जवाब में यूनुस खान ने 117 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

सहवाग-रैना की साझेदारी

वर्ष 2008 एशिया कप में कराची में खेले गए भारत-पाक मैच में भारत ने जीत हासिल की। पाकिस्तान ने शोएब मलिक की 125 रन की पारी की बदौलत 299 रन का लक्ष्य भारत को दिया। जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने 95 गेंदों में 119 रन ठोक कर घरेलू टीम की हालत खराब कर दी। वीरू ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए और सुरेश रैना के साथ 198 रनों की भागीदारी कर भारत को जीत के करीब ला दिया। रैना ने 69 रन की पारी खेली थी। इसके बाद टीम इंडिया ने 42.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी।

पाकिस्तान के निशाने पर होंगे विराट कोहली

पिछले वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में विराट कोहली की पारियों के कारण पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। इसके चलते इस बार पाकिस्तानी गेंदबाज विराट को अपना खास टारगेट बनाने की कोशिश करेंगे। रिकॉर्ड बताते हैं कि जिस मैच में विराट कोहली नहीं चले, टीम इंडिया वह टी20 मैच पाकिस्तान से जीत नहीं पाई।

टी20 में विराट बनाम पाकिस्तान

नाबाद 36 रन, ढाका - 2014
27 रन, अहमदाबाद - 2012
9 रन, बेंगलूरु - 2012
नाबाद 78 रन, कोलंबो - 2012
Asia Cup 2016 : भारत-पाक के बीच बेहद रोमांचक रहे हैं ये 5 मैच

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

सनी लियोन का वो 11 मिनट वाला वीडियो हुआ वायरल

 सनी लियोन का वो 11 मिनट वाला वीडियो हुआ वायरल 

सनी लियोन ने जब बनाया ऐसा वीडियो आप भी देख के चौक जाओगे 

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सनी लियोन की धूम्रपान विरोधी 11 मिनट की फिल्म की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें लियोन का यह अंदाज बहुत पसंद आया। प्रियंका ने ट्वीट पर एक वीडियो और शीर्षक साझा किया, सनी लियोन, बहुत पसंद आया।



सनी लियोन की 11 मिनट की इस फिल्म में अभिनेता आलोक नाथ और तनु वेड्स मनु के कलाकार दीपक डोबरियाल धूम्रपान की लत छोडऩे का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में धूम्रपान के कारण मरते हुए व्यक्ति के जीवन के आखिरी 11 मिनटों को दिखाया गया है। सनी ने प्रशंसा के लिए प्रियंका को ट्वीट कर धन्यवाद दिया और यह उम्मीद जताई की फिल्म का संदेश कारगर होगा। सनी ने ट्विटर पर लिखा, थैंक्स सो मच डॉल! उम्मीद है यह मदद करेगा।


गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016

Asia Cup 2016: 5 big Reason that made india winner

Asia Cup 2016 : ये हैं टीम इंडिया की जीत के 5 बड़े कारण

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 45 रन से हरा दिया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। शबीर रहमान के अलावा कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। रहमान ने 32 गेंदों पर दो चौंको और दो छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। आइए जानते हैं इस जीत के 5 बड़े कारण।



1. भारी पड़ा रोहित का कैच छोडऩा
बांग्लादेश को मैच के दौरान रोहित शर्मा का कैच छोडऩा भारी पड़ा। रोहित का एक बार नहीं बल्की दो बार कैच छूटा था। पहली बार जब रोहित 21 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब शाकिब ने उनका कैच छोड़ दिया। वहीं 62 रनों पर भी रोहित को एक और जीवनदान मिल गया। इसकी बदौलत रोहित ने 55 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली। इसमें 7 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। रोहित की स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो यह 150 के उपर थी।

2. धोनी की उम्मीद पर खरे उतरे पांड्या
पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना जलवा दिखाते हुए 172.2 की स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों में शानदार 31 रनों की पारी खेली। पांड्या ने अपनी 31 रनों की तूफानी पारी में 4 शानदार चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या पर विश्वास जताते हुए अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा और वे धोनी की उम्मीदों पर खरा भी उतरे। हार्दिक पांड्या ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे अपने टी 20 करियर का डेब्यू किया था, यहां पर पांड्या ने शानदार 27 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने अपने हाथ दिखाए थे। हार्दिक पांड्या अब तक 7 मैचों की 3 इंनिंग्स में 161.11 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बना चुके हैं। टी 20 क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 27 रन है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

3. नेहरा की रफ्तार के आगे हुए बेबस
टीम इंडिया के पेस गेंदबाज आशीष नेहरा ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। नेहरा ने सलामी बल्लेबाज मिथुन को आउट कर बांग्लादेश की लय बिगाड़ दी। इसके बाद महमुदुल्लाह और मुर्तजा को भी चलता किया। नेहरा ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके।

4.शाकिब का रन आउट होना
बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा झटका आल राउंडर शाकिब अल हसन का रन आउट होना था। शाकिब जब मैदान पर उतरे उस वक्त बांग्लादेश की स्थिति अच्छी नहीं थी। ऐसे में शाकिब से बांग्लादेश को काफी उम्मीद थी। शाकिब महज 3 रनों के निजी स्कोर पर थे। इस दौरान रन चुराने के चक्कर में रोहित शर्मा के थ्रो पर धोनी ने उन्हें चलता कर दिया। इस झटके से बांग्लादेश अंत तक नहीं उबर पाई।

5.रोहित-पांड्या ने जमकर धोया
15वें ओवर में युवराज सिंह के आउट होने के बाद कप्तान धोनी ने अपनी जगह हार्दिक पंड्या को भेजा। आईपीएल में अपनी पावर हिटिंग से पहचान बना चुके पंड्या ने पहले बॉल से ही प्रहार करना शुरू कर दिया। पांड्या ने तस्किन अहमद के तीसरे ओवर में 14 रन बनाए। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ महज 27 बॉल पर 61 रन की तूफानी साझेदारी कर भारत को मैच में लडऩे लायक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान पंड्या ने टी 20 क्रिकेट का अपना टॉप स्कोर भी बनाया।

Rail budget 2016 by Ministry of railways Suresh Prabhu

JaiHoPrabhu! मोदी ने कहाः वादों पर खरा उतरा है रेल बजट 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में रेल बजट 2016 पेश किया। ये मोदी सरकार का तीसरा रेल बजट और प्रभु का दूसरा रेल बजट है। प्रभु ने बजट के दौरान न यात्री रेल किराया बढ़ाया और न मालभाड़े को बढ़ाया। साथ ही साथ उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा। बजट 2016 में इस बार चार नई ट्रेनों की घोषणा की गई है। जिनके नाम हमसफर, तेजस, उदय और अन्त्योदय हैं।



प्रभु ने कहानी सुनाकर बजट पेश करते हुए रेलवे को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने संसद में कहा कि हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे, चलो मिलकर कुछ नया बनाएं। इस रेल बजट में मुख्य तौर पर पांच चीजों पर जोर होगा। इनमें कस्टमर सर्विसेज, मालभाड़े से ज्यादा से ज्यादा कमाने, किराया में बिना बढ़ोतरी किए कमाई बढ़ाने, पारदर्शिता और रिफॉर्म शामिल हैं। वहीं प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट वादों पर खरा उतरा है।
सुरेश प्रभु के रेल बजट की अपडेट्स
- रेलवे किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
- माल भाड़े में भी कोई इजाफा नहीं।
- चार नई ट्रेनों का ऐलान- हमसफर, तेजस, उदय और अन्त्योदय।
- देश का पहला रेल ऑटो हब चेन्नई में बनेगा।
- जापान की मदद से मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर काम।
- रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराएंगे।
- खर्च में कटौती कर कमाई बढ़ा सकते हैं।
- 2020 तक रेलों को समय से चलाने का लक्ष्य।
- रेलवे में जीरो दुर्घटना का लक्ष्य।
- डिजिटल इंडिया मिशन के तहत इस साल ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की, जिसमें एसएमएस, ई-मेल के जरिए अलर्ट जारी हो रहे हैं।
- दुर्घटनाएं कम करने के लिए दुनिया के प्रमुख रेल संस्थानों, टेक्निकल रिसर्च इंस्टीट्यूट्स के साथ रिसर्च और विकास साझेदारी शुरू की।
- मौजूदा वर्ष में 820 रोड ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज को पूरा किया और 1,350 पर काम चल रहा है।
- 2015-16 में 350 चौकीदार वाली लेवल क्रॉसिंग बंद की और 1,000 बिना चौकीदार वाले लेवल क्रॉसिंग बंद की।
- कैबिनेट ने पीपीपी मॉडल पर 400 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास करने का अनुमोदन दिया।
- प्रत्येक सवारी डिब्बे में वरिष्ठ नागरिक कोटे को 50% बढ़ा रहे हैं।
- रेलवे स्टेशनों पर युवा और कारोबारी यात्रियों के लिए वाई-फाई सेवा शुरू की।
- महिला सुरक्षा के लिए सवारी डिब्बों में मध्यम भाग को आरक्षित किया गया।
- गूगल की साझेदारी से इस साल 100 स्टेशनों और अगले 2 साल में 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाओं का प्रस्ताव।
- दिव्यांगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग को सुविधाजनक बनाया।
- दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की ऑनलाइन बुकिंग और सभी सवारी डिब्बे ब्रेल इनेबल्ड किए।
- वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का कोटा बढ़ाया।
- इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ट्रेनों में 17,000 जैव शौचालय उपलब्ध कराए जाएंगे।
- दुनिया का पहला जैव निर्वात शौचालय भारतीय रेल ने तैयार किया और डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में प्रयोग हो रहा है।
- 1780 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें और 225 कैश-क्वाइन और स्मार्ट कार्ड चालित टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई।
- सोशल मीडिया और आईवीआरएस प्रणाली के जरिए ग्राहकों से मिल रहा फीडबैक।
- आधुनिक साज-सज्जा वाले सवारी डिब्बों के साथ नई रेलगाड़ी महामना एक्सप्रेस शुरू की है।
- यात्रियों से इनपुट लेने के लिए रोजाना 1 लाख से ज्यादा फोन किए जाते हैं ।
- रेलवे स्टेशनों पर 2,500 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गईं।
- 17000 बायो टॉयलेट, 475 स्टेशनों पर अतिरिक्त शौचालय।
- 400 नए स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा।
- जनरल बोगी में भी मोबाइल चार्ज करने की सुविधा।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर ट्रेन में 120 सीटें।
- 17000 नई ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें।
- रेल सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग जरूरी।
- इस साल 44 नई परियोजनाएं शुरू होंगी।
- प्रति मिनट 7200 ई-टिकट देने का लक्ष्य।
- बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
- राज्य सरकारों के साथ 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए।
- संयुक्त उद्यम के लिए 17 राज्यों से सैद्धांतिक अनुमोदन मिला।
- कैबिनेट ने रेलवे को राज्य सरकारों के साथ संयुक्त उद्यम की अनुमति दी।
- कार्यप्रणाली में कुशलता के लिए आंतरिक लेखा प्रणाली का पुनर्गठन।
- हमने ये सुनिश्चित किया है कि परियोजनाएं 6-8 माह के अंदर स्वीकृत हो जाएं, पहले इसमें 2 साल से ज्यादा का वक्त लगता था।
- सभी प्रकार की खरीद ई-प्लेटफॉर्म पर की जा रही है।
- रेल मंत्री ने तीन ट्रेनें शुरु करने की घोषणा की जिनके नाम होंगे हमसफर, तेजस और उदय एक्सप्रेस।
- हमारा मिशन पूरे कामकाज में 100 प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
- त्रिपुरा की राजधानी अगरतला को बड़ी लाइन नेटवर्क पर लाया गया।
- 7 किमी प्रतिदिन की रफ्तार से बड़ी लाइन चालू करने में सफल।
- पिछले वर्ष की गई 139 घोषणाओं पर कार्रवाई आरंभ की गई।
- भारतीय जीवन बीमा निगम ने अनुकूल शर्तों पर 1.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश की सहमति दी।
- 2500 किमी अतिरिक्त बड़ी लाइन चालू करने के लक्ष्य से भी आगे निकल जाएंगे, जो पिछले साल से करीब 30त्न ज्यादा होगा।
- अगले वित्तीय वर्ष में 2,000 किमी का विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव।
- 2020 तक मालगाडिय़ों को टाइम-टेबल के अनुसार चलाने का लक्ष्य।
- 2020 तक बिना चौकीदार वाली क्रॉसिंग को खत्म करने का लक्ष्य।
- 2020 तक 95 प्रतिशत तक समय पालन का लक्ष्य।
- वित्तीय वर्ष 2016-17 में पूंजीगत योजना के लिए 1.21 लाख करोड़ रुपए रखे गए हैं।
- हमारा निवेश पिछले वर्ष के औसत का लगभग दोगुना होगा।
- आगामी वित्तीय वर्ष में शून्य आधारित बजट प्रक्रिया की अवधारणा अपनाएंगे।
- अगले वर्ष तक 1,84,820 करोड़ रुपए का राजस्व जुटा सकेंगे।
- 2020 तक ट्रेनों से मल-मूत्र के सीधे डिस्चार्ज को समाप्त करने का लक्ष्य।
- 2020 तक स्वर्णिम चतुर्भुज पर सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाने का लक्ष्य।
- 2020 तक मालगाडिय़ों की औसत गति 50 किमी/घंटे और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत गति 80 किमी/घंटे तक करने का लक्ष्य
- ये मेरा बजट नहीं बल्कि आम लोगों का बजट है।
- मैं रेल को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाना चाहता हूं।
- ये बजट देश की नई यात्रा और बदलाव का होगा।
- हम नए स्त्रोतों के जरिए राजस्व जुटाएंगे, हम अपनी क्षमता बढ़ाएंगे।
- नागरिकों को ऐसी रेल सेवा मुहैया कराना है, जिस पर वे गर्व कर सकें।
- रेलवे में 1 रुपए के निवेश से पूरी अर्थव्यवस्था में 5 रुपए की वृद्धि हो।
बजट पेश करने से पहले सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल से लोगों की बहुत सी आशाएं हैं, हमारा बजट इन सभी बातों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। सबको पसंद आएगा ऐसी आशा करता हूं।

"Acchche din" comes for trains, no train air hikes

पटरी पर दौड़ी 'अच्छे दिनों' की ट्रेन, ना किराया बढ़ा, ना मालभाड़ा 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु का दूसरा बजट आम जनता के लिए राहत भरा रहा। इस रेल बजट में प्रभु ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए रेल किराए में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की है। इसके साथ ही माल भाड़ा भी नहीं बढ़ाया गया है। बजट से पूर्व जनता की सबसे बड़ी मांग यही थी कि किसी भी रूप में यात्री किराए में बढ़ोत्तर ना की जाए, ताकि रेल के सफर से उनकी जेब पर कोई असर नहीं पड़े और इस बजट में प्रभु वास्तव में जनता के लिए \'प्रभु\' बने और इनकी यात्री भाड़े में किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी ना कर जनता को बड़ी राहत दी है।




किराया-मालभाड़ा नहीं बढ़ाने के पीछे का कारण जानें

अपने बजट भाषण के दौरान ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि अब तक भारतीय रेल ने राजस्व बढ़ाने के लिए किराया बढ़ाने पर ही विशेष जोर दिया है। हम इस बदलना चाहते हैं और परिवहन के क्षेत्र में हमारे हिस्से को दोबारा पाने के लिए हम मालभाड़ा नीतियों पर अपनी परंगरागत सोच को बदलना चाहते हैं। हम राजस्व के नए स्त्रोतों का दोहन करेंगे ताकि प्रत्येक दृश्य या अदृश्य परिसंपत्ति को अधिकाधिक भुनाया जा सके। रेल मंत्री ने कहा कि अधिकतम उत्पादका सुनिश्चित करने के लिए खर्च होने वाले एक-एक रुपए की फिर से जांच की जाएगी। हम आगमी वर्ष में वित्तीय दृष्टि से शून्य आधारित बजट प्रक्रिया की अवधारणा अपनाएंगे। हम अपने कार्यकुशलता के मानदंंडों और खरीद प्रक्रियाओं में सुधार करके उन्हें अंतराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रक्रियाओं के समकक्ष बनाएंगे। हम अपने प्रत्येक क्रिया कलाप को कुशलता से पूरा करेंगे और परिणाम भी प्राप्त करेंगे।


रेल मंत्रालय से सर्वे ने उड़ाए थे होश
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खबरें सामने आ रही थीं कि इस बार रेल बजट में यात्री किराए में दस प्रतिशत और माल भाड़े में पांच प्रतिशत किराया बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर रेल मंत्रालय ने किराया बढ़ाने को लेकर सर्वे भी कराया था। उस वक्त कहा जा रहा था कि बड़ा हुआ किराया चुनिंदा मार्गों पर ही बढ़ाया जा सकता है।


पिछली बार क्या हुआ था माल भाड़ा बढऩे के बाद
प्रभु ने अपने पिछले रेल बजट में मालभाडे में बढ़ोत्तरी करते हुए अनाज, दालों और यूरिया के ढुलाई भाड़े में रिकॉर्ड 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी।प्रभु ने बेहद शातिर तरीके से खाने वाले नमक की ढुलाई भाड़े में फेरबदल किया है, ताकि लोगों को लगे कि नमक की ढुलाई सस्ती होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल उन्होंने खाने वाले नमक की ढुलाई का क्लास तो 110 से घटा कर 100 कर दिया, लेकिन क्लास 100 के लिए माल भाड़े के ढांचे में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।
खाद्यान्न एवं दालों की ढुलाई में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी से बाजार में गेहूं, मक्का से लेकर दाल तक महंगी हो गई। यही नहीं, यूरिया की ढुलाई में भी 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई थी। इसका सीधा असर खाने-पीने की वस्तुओं पर पढ़ा, क्योंकि जब किसानों को महंगा यूरिया मिलेगा तो साग-सब्जी से लेकर तमाम कृषि उत्पाद महंगे हो गए। कोयले की ढुलाई में 6.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी भी गई।

Sanjay Dutt: How spent days in the jail and learned What!

SANJAY DUTT: जेल में कैसे गुजारे दिन और क्या सीखा?


पुणे की यरवदा जेल में पांच साल की सजा काट रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को सुबह रिहा हुए। पुणे से वो चार्टर्ड प्लेन से अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंचे। वहां से सीधे सिद्धिविनायक मंदिर गए और बप्पा के दर्शन किए। उसके बाद संजय दत्त मरीन लाइन स्थित कब्रिस्तान गए और मां नरगिस की कब्र पर माथा टेका तथा प्रार्थना की।
गौरतलब है कि 1993 मुंबई बम धमाके से जुड़े मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में सजा काट रहे संजय जब जेल से बाहर आए, तब उनके जेब में 440 रुपए थे। ये रुपए संजय ने सजा के दौरान जेल के अंदर काम करके कमाए हैं। अब सवाल यी है कि संजय ने जेल के अंदर कैसे काटे दिन? सजा के दौरान उन्होंने यहां क्या सीखा? आइए, जानते हैं यरवदा जेल के अंदर संजय दत्त की कुछ खास बातें...



256 दिन सजा हुई कम...
42 महीने यानी मई 2013 से अक्टूबर 2016 तक समय संजू बाबा को यरवदा जेल में बिताना था, लेकिन जेल नियमों के अनुसार, हर कैदी को उसके अच्छे बर्ताव के लिए हर महीने में 7 दिन की सजा माफ �की जाती है। जेल अधिकारियों के मुताबिक, संजय दत्त की 256 दिन यानी आठ महीने की सजा काम हुई है और इसीलिए उन्‍हें आठ महीने पहले ही रिहा कर दिया गया।

संजय ने जेल में क्या सीखा...
सजा काटने के दौरान संजय दत्त को कागज की थैलियां बनाने का काम मिला था। जेल से बाहर आने तक संजय दत्त ने पंद्रह सौ थैलियां बना ली थीं। रोज सुबह पांच बजे उठने के बाद संजय दत्त को दूध और केला दिया जाता था। फिर साढ़े आठ बजे नाश्ता दिया जाता था, जिसमें कभी पोहे, तो कभी उपमा होता था। संजय दत्त को कागज की थैलियां बनाने का काम उनकी ही बैरक में सिखाया गया। शुरुआत में उन्हें एक थैली बनाने में काफी समय लग जाता था, लेकिन धीरे-धीरे वो इस काम को अच्छी तरह सीखे गए थे। उन्हें इस काम में मजा भी आने लगा था।

और जब जेल में बीमार पडऩे लगे संजू
संजय दत्त जेल में बार-बार बीमार रहने लगे थे। इसकी वजह थी घर और परिवार की यादें। संजय को इस बीच कई बीमारियों ने भी अपनी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया था। इससे उबरने के लिए संजय ने अपने कमरे में धार्मिक किताबें पढऩा और योगा करना शुरू किया, तो उनकी तबीयत में सुधार होने लगा। इन 34 महीनों में संजय दत्त को पैरोल पर कई बार छुट्टी भी मिली, जिस पर काफी बवाल भी मचा।

दोस्तों ने नहीं छोड़ा साथ
सांस्कृतिक नाटक की रिहर्सल के दौरान संजय दत्त के दोस्त राजू हिरानी और एक उनके एक और दोस्त उनसे मिलने जेल पहुंचे थे। हाल ही जनवरी में योगा शिविर के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संजय दत्त से मुलाकात की थी।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

Freedom 651 mobile in India after Freedom 251, Register here

Freedom 251 के बाद अब 651 रुपए में स्मार्टफोन!

Freedom 251 मोबाइल के बाद अब Freedom 651 मोबाइल फोन ने लोगों को चौंका दिया है। जी हां, फ्रीडम 651 फोन की कीमत 651 रुपए मात्र बताई गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जिन लोगों को फ्रीडम 251 में बुकिंग करवाने का मौका नहीं मिला है वे लोग फ्रीडम 651 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

फ्रीडम 651 की वेबसाइट भी लांच की जा चुकी है जहां से रजिस्ट्रेशन करवाने की बात की जा रही है। इस साइट का एड्रेस है: -

www.freedom651.com

मंगल ग्रह से आए मेटेरियल से बनाया जाएगा
इस फोन को मंगल ग्रह पर पाए जाने वाले हिस्सों से बनाया गया है। इस फोन को बुक कराने के लिए फ्रीडम 651 डॉट कॉम नाम से वेबसाइट बनाई गई है। इस वेबसाइट पर बताया गया है कि फ्रीडम 651 को 2026 में इसलिए बनाया जाएगा क्यों कि इंसान 2025 तक मंगल ग्रह पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद स्मार्टफोन को बनाने के लिए वहां से मेटेरियल लाया जाएगा।

फ्रीडम 651 की डिलीवरी 30 जून 2026 तक

इसमें एक और खास बात ये है कि फ्रीडम 651 पर की डिलीवरी 30 जून 2026 तक ड्रोन के जरिए की जाएगी। इस फोन के लिए Freedom 651 Website बनाई गई है जिस इस मोबाइल फोन से संबंधित कई सारी जानकारियां दी गई है।
2 करोड़ रॉकेट लाएंगे मंगल से मेटेरियल

इस फोन के बारे में बताया गया है कि फ्रीडम 651 मोबाइल फोन को बनाने के लिए मंगल ग्रह पर जाने के लिए स्टैंडर्ड फायरवर्क्स से टाइअप किया गया है कि वो 2 करोड़ रॉकेट बनाए। ये रॉकेट एकसाथ बांधे जाएंगे और इंसानों को मंगल पर ले जाएंगे। इसीलिए कंपनी को फिलहाल 650 रूपए के पेमेंट की जरूरत है। हालांकि इस Freedom 651 Registration करने के लिए आप वह अड्रेस दें, जहां पर आप 10 साल बाद होंगे। हालांकि कंपनी इस फोन के लिए कोई गारंटी नहीं दे रही कि ये आपको दिया ही जाएगा।

फ्रीडम 251 का प्रेंक है फ्रीडम 651

हालांकि आपको बता दें कि दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 का प्रेंक बनाने के लिए किसी ने फ्रीडम 651 नाम से वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट की बातों पर कतई विश्वास नहीं किया जा क्योंकि यह महज एक मजाक है। सबसे सस्ते फोन को लेकर इस साइट पर चुटकियां ली गई हैं।

Freedom 251 Registration चालू होने के बाद Ringing Bells के मुताबिक इसके लिए 25 लाख तक की एडवांस बुकिंग्स हो चुकी है। इस वजह से कंपनी को 72 करोड़ रूपए की आय हुई। दुनिया के सबसे सस्ते मोबाइल फोन के ट्रेंड और कीमत में संशय की वजह से कंपनी के ऑफिस पर आयकर विभाग द्वारा छापा भी मारा जा चुका है। इसके बावजूद कंपनी का दावा है कि बुक हुए लाखों स्मार्टफोन्स फेज्ड मेनर के तहत सभी ग्राहकों को उपलब्ध करवाए जाएंगें। इसके लिए कंपनी के MD मोहित गोयल ने कहा है कि रिंगिंग बेल्स जल्द ही नोएडा तथा उत्तराखंड में अपने दो मॅन्युफॅक्चरिंग यूनिट्स लगा कर इन हैंडसेट्स का उत्पादन शुरू कर रही है।

यहां से करें रजिस्ट्रेशन

Ringing Bells Freedom 251 की एडवांस बुकिंग्स 18 फरवरी को सुबह 6 से 21 फरवरी रात 8 बजे तक चालू है। रजिस्टर करने के बाद बुक हुए स्मार्टफोन्स को 30 जून 2016 तक डिलीवर किया जाएगा। इस फोन को आप नीचे दिए गए यूआरएल पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं:-
http://www.freedom251.com/

Freedom 251 Mobile को अब बिना पैसे दिए कराएं Book

Freedom 251 Mobile Phone यानि दुनिया के Cheapest Smartphone को अब आप बिना पैसे दिए बुक करवा सकते हैं। अब इस स्मार्टफोन को बुक कराने के लिए आपको 251 रूपए का एडवांस पेमेंट नहीं करना होगा। क्योंकि रिंगिंग बेल्‍स ने इसकी बुकिंग के लिए नियम बदल दिए हैं। इस मोबाइल फोन की Advance Bookingएकबार फिर शुक्रवार सुबह से फिर शुरू हो चुकी है।

बिना पैसे दिए ऐसे बुक करें फ्रीडम 251

अब आपको Freedom 251 Book करने के लिए 251 रूपए का एडवांस Payment नहीं करना। इसके बजाय आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर ही इस फोन को बुक कर सकते हैं।


Freedom 251 के बाद Ringing Bells SIM

दुनिया का सबसे सस्ता Freedom 251 Mobile फोन लॉन्च करने के बाद Ringing Bells SIM Card भी लॉन्च कर रही है। यह मोबाइल फोन सिम कार्ड भी बहुत ही सस्ती दर के साथ उपलब्ध होने के बारे में कहा जा रहा है। इसके अलावा इस SIM Card पर बेहद सस्ती दर पर नेटवर्क भी उपलब्ध कराए जाने की खबर हैं।

Freedom 251 Mobile की कीमत को लेकर लोग यूं बने चक्करघिन्नी

Freedom 251 Mobile के आने से पहले जहां लोग महंगे Smartphone लेने की सोचते थे वो बदल गई। जैसे ही फ्रीडम 251 की Price का खुलासा हुआ और इस फोन की बुकिंग्स शुरू हुई तो इसे लेने वालों की बाढ़ सी आ गई। हालांकि Freedom 251 Registration महज 251 रूपए में होने को लेकर जनता चक्करघिन्नी बनी रही कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। हालांकि बाद में रिंगिंग बेल्स के MD मोहित गोयल ने लोगों के प्रत्येक सवाल का जवाब देकर अपने प्रोडक्ट के बारे में आ रही भ्रांतियों को दूर भी किया।


फ्रीडम 251 कीमत सस्ती होने के लिए कंपनी की गणित

फोन की कुल कीमत लगभग- 2000 रूपए हैं इनमें निम्न छूट हैं-
मेक इन इंडिया में छूट- 400 रूपए
ऑल इंडिया बिक्री से बचत- 400 रूपए
उत्पाद बढने पर बचत - 400 रूपए
इस तरह इस फोन की कुल लागत 800 रूपए आई है, लेकिन कंपनी ने आने वाले समय में इसमें 400 रूपए से ज्यादा और कमी आने के लिए कहा जिससे यह इतना सस्ता हुआ।

Freedom 251 Mobile में नहीं धोखा, Ringing Bells ने किया दावा

Freedom 251 Mobile फोन यानि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Ringing Bells के मुताबिक आपके लिए फायदे का ही सौदा साबित होगा। कंपनी के मुताबिक यह फोन लेने ग्राहकों को इसकी पूरी और समय पर डिलीवरी की जाएगी। यह दावा कंपनी के CEO मोहित गोयल ने करते हुए कहा कि कंपनी बिल्कुल सही कर रही है और अपना वादा निभाएगी।

251 रूपए के Freedom 251 स्मार्टफोन की ये है असली कीमत

रिगिंग बेल्स के महज 251 रूपए की कीमत में आए Freedom 251 को दुनिया का सबसे सस्ता 3जी स्मार्टफोन कहा जा रहा है। हालांकि यह बात सही है कि इस फोन की ऑरिजनल कीमत 251 रूपए है, लेकिन आपको यूज में लेते समय तक यह हैंडसेट लगभग 551 रूपए का पड़ेगा।

फ्रीडम 251 के लिए कंपनी इसकी कीमत 251 रूपए के अतिरिक्त 40 रूपए का शिपिंग चार्ज ले रही है। इसे मिलाकर इस फोन की कीमत 251+40 यानी 291 रूपए होगी। इसके अलावा इस हैडसेट में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यदि आप इसकी मेमोरी बढ़ाने के लिए इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड खरीदते हैं तो यह और महंगा हो जाएगा। मार्केट में उपलब्ध सेनडिस्क के 16 जीबी मेमोरी कार्ड की कीमत लगभग 260 रूपए है, जो कि इस फोन की कीमत से भी ज्यादा है। इस तरह 251+40+260 रूपए मिलाकर 551 रूपए होते हैं।


Freedom 251 Mobile Review: कैमरा, डिस्पले, मेमोरी और खास फीचर्स

-Freedom 251 भारत का सबसे स्मार्टफोन है जिसें Ringing Bells कंपनी ने 251 रूपए की कीमत में उपलब्ध कराया गया है।
-इस फोन का लुक दिखने में आईफोन है तथा डिजाइन बेहद खूबसूरत है।
-कंपनी ने इसमें 4 इंच क्यूएचडी आईपीएस Display स्क्रीन दी गई जो बेहतर क्वालिटी की है।
-फ्रीडम 251 मोबाइल फोन 1.3 गीगहार्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1 GB RAM, 8 जीबी इंटरनल Memory से लैस है।
-फ्रीडम 251 में Camera 3.2 एमपी पीछे तथा 0.3 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।
-यह मोबाइल फोन 3जी कनेक्टिविटी पर काम करता है तथा इसमें दो सिम लगती है।
-यह फोन Android 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 1450 एमएएच Battery लगी है जो लंबे समय तक का टॉक टाइम देती है।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2016

Freedom 251 Mobile Maker Ringing Bells CEO mohit goel says

Freedom 251 Mobile में नहीं धोखा, Ringing Bells ने किया दावा 


Freedom 251 Mobile फोन यानि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Ringing Bells के मुताबिक आपके लिए फायदे का ही सौदा साबित होगा। कंपनी के मुताबिक यह फोन लेने ग्राहकों को इसकी पूरी और समय पर डिलीवरी की जाएगी। यह दावा कंपनी के CEO मोहित गोयल ने करते हुए कहा कि कंपनी बिल्कुल सही कर रही है और अपना वादा निभाएगी।

                   



फ्रीडम 251 की कीमत पर शंशय

Freedom 251 की कीमत को लेकर लोगों में आंशका थी की कंपनी 250 रूपए लेकर पैसा इकट्ठा कर भाग जाएगी। इसके अलावा कई मोबाइल फोन निर्माताओं से लेकर नेताओं तक ने रिंगिंग बेल्स के इस सबसे सस्ते स्मार्टफोन पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब कंपनी ने सबको संतुष्ट करते हुए प्रत्येक सवाल का जवाब दिया और अपना वादा पूरा करने के लिए कहा है।

               


फ्रीडम 251 बुकिंग्स ख्प्रोसेस

Freedom 251 Booking को लेकर भी वेबसाइट क्रैश होने पर लोगों में गुस्सा था, इसके अलावा व्हाट्सएप जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग एप से लेकर ट्विटर पर भी कंपनी की आलोचना करते हुए ऑनलाइन चुटकियां ली गई। लेकिन अंतत: कंपनी अपने संतुष्टीपूर्वक जवाब देकर एकबार फिर से लोगों का विश्वास बनाए रखा।

                     



फ्रीडम 251 के रजिस्ट्रेशन 1 करोड़

रिंगिग बेल्स की बुकिंग्स शुरू होने से लेकर अब तक इसके लिए 1 करोड़ यूनिट्स के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। ऐसे में कई लोगों ने यह सवाल उठाया कि कंपनी इतने सारे फोन 30 जून तक कैसे यानी चार महीनों में कैसे डिलीवर करेगी। हालांकि कंपनी ने इसका भी अच्छे तरीके से जवाब दिया है।

कंपनी ऐसे करेगी सप्लाई

रिंगिंग बेल्स के सीईओ ने कहा कि कंपनी जल्द ही नोएडा और उत्तराखंड में दो फैक्ट्रियां लगाएगी जहां पर लाखों की संख्या में हैंडसेट्स बनाए जाएंगे और ग्राहकों को इनकी डिलीवरी टाइम की जाएगी।�इसके अलावा कंपनी जल्द ही रिंगिंग बेल्स SIM Card भी ला सकती है।

Freedom 251 Registration करने के लिए यहां जाएं-

Freedom 251 website to launch Ringing Bells SIM Card

Freedom 251 मोबाइल SIM Card भी ला रही है रिंगिंग बेल्स


दुनिया का सबसे सस्ता Freedom 251 Mobile फोन लॉन्च करने के बाद रिंगिंग बेल्स SIM Card भी लॉन्च कर रही है। यह मोबाइल फोन सिम कार्ड भी बहुत ही सस्ती दर के साथ उपलब्ध होने के बारे में कहा जा रहा है। इसके अलावा इस कार्ड पर बेहद सस्ती दर पर नेटवर्क भी उपलब्ध कराए जाने की खबर हैं।




फ्रीडम 251 के बाद मोबाइल सिम कार्ड पर उत्साह

गौरतलब है कि महज 251 रूपए की बेहद सस्ती कीमत में फ्रीडम 251 मोबाइल फोन लॉन्च करने के बाद Ringing Bells SIM Card कितना सस्ता होगा, इसको लेकर भी लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। खबर है कि Bells SIM Card और इस पर मिलने वाला नेटवर्क दोनों ही बेहद सस्ती दर पर उपलब्ध होंगे।


30000 पर पहुंची बुकिंग्स

Freedom 251 Booking एकबार फिर शुक्रवार को सुबह से निकली है। हालांकि इससे पहले गुरूवार को निकली बुकिंग्स के बारे में कहना है कि इस फोन की 30000 यूनिट्स बुक हो चुकी है। कंपनी ने ये भी बताया है कि उसकी वेबसाइट पर प्रति सेकेंड 6 लाख हिट्स आए।

Book Your Freedom 251 Mobile Through Register here Online

Freedom 251 Mobile के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन


नोएडा स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी Ringing Bells ने भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Freedom 251 पेश किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत महज 251 रूपए रखी है। इतनी कम कीमत के बावजूद इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस दिए गए हैं।


यहां से करें रजिस्ट्रेशन

Ringing Bells Freedom 251 की एडवांस बुकिंग्स 18 फरवरी को सुबह 6 से 21 फरवरी रात 8 बजे तक चालू है। रजिस्टर करने के बाद बुक हुए स्मार्टफोन्स को 30 जून 2016 तक डिलीवर किया जाएगा। इस फोन को आप नीचे दिए गए यूआरएल पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं:-

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

Freedom 251 bookings open again without payment

Freedom 251 Mobile को अब बिना पैसे दिए कराएं Book


Freedom 251 मोबाइल फोन यानि दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को अब आप बिना पैसे दिए बुक करवा सकते हैं। अब इस स्मार्टफोन को बुक कराने के लिए आपको 251 रूपए का एडवांस पेमेंट नहीं करना होगा। क्योंकि रिंगिंग बेल्‍स ने इसकी बुकिंग के लिए नियम बदल दिए हैं। इस मोबाइल फोन की Advance Booking�एकबार फिर शुक्रवार सुबह से फिर शुरू हो चुकी है।



बिना पैसे दिए ऐसे बुक करें फ्रीडम 251
अब आपको फ्रीडम 251 बुकिंग्स करने के लिए 251 रूपए का एडवांस पेमेंट नहीं करना। इसके बजाय आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर ही इस फोन को बुक कर सकते हैं।


मोबाइल पर आएगा मैसेज
फ्रीडम 251 के लिए कंपनी की वेबसाइट पर बताया जा रहा है कि इसकी बुकिंग का मैसेज ईमेल पर भेजा जा रहा है। हालांकि यह मैसेज मिलने में अनियमितता देखने को मिल रही है।

क्रैश हो गई थी वेबसाइट
गौरतलब है कि इस मोबाइल फोन की जबरदस्त बुकिंग के चलते वेबसाइट क्रैश हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि वह अगले 24 घंटे यानी शुक्रवार को फिर से बुकिंग शुरू करेगी। यह एडवांस बुकिंग 21 फरवरी को रात 8 बजे तक जारी रहेगी।

कंपनी से मांगी सफाई

फ्रीडम 251 की कीमत 251 रूपए को लेकर भाजपा सांसद किरीट सौमेया ने कहा कि टेलीकॉम मंत्रालय इस बारे में कंपनी से सफाई मांगी है। हालांकि इससे पहले मोबाइल निर्माता कंपनी एसोसिएशन ने भी सरकार से जांच की मांग की थी।