शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

सनी लियोन का वो 11 मिनट वाला वीडियो हुआ वायरल

 सनी लियोन का वो 11 मिनट वाला वीडियो हुआ वायरल 

सनी लियोन ने जब बनाया ऐसा वीडियो आप भी देख के चौक जाओगे 

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सनी लियोन की धूम्रपान विरोधी 11 मिनट की फिल्म की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें लियोन का यह अंदाज बहुत पसंद आया। प्रियंका ने ट्वीट पर एक वीडियो और शीर्षक साझा किया, सनी लियोन, बहुत पसंद आया।



सनी लियोन की 11 मिनट की इस फिल्म में अभिनेता आलोक नाथ और तनु वेड्स मनु के कलाकार दीपक डोबरियाल धूम्रपान की लत छोडऩे का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में धूम्रपान के कारण मरते हुए व्यक्ति के जीवन के आखिरी 11 मिनटों को दिखाया गया है। सनी ने प्रशंसा के लिए प्रियंका को ट्वीट कर धन्यवाद दिया और यह उम्मीद जताई की फिल्म का संदेश कारगर होगा। सनी ने ट्विटर पर लिखा, थैंक्स सो मच डॉल! उम्मीद है यह मदद करेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें