Asia Cup 2016 : ये हैं टीम इंडिया की जीत के 5 बड़े कारण
मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 45 रन से हरा दिया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। शबीर रहमान के अलावा कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। रहमान ने 32 गेंदों पर दो चौंको और दो छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। आइए जानते हैं इस जीत के 5 बड़े कारण।
1. भारी पड़ा रोहित का कैच छोडऩा
बांग्लादेश को मैच के दौरान रोहित शर्मा का कैच छोडऩा भारी पड़ा। रोहित का एक बार नहीं बल्की दो बार कैच छूटा था। पहली बार जब रोहित 21 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब शाकिब ने उनका कैच छोड़ दिया। वहीं 62 रनों पर भी रोहित को एक और जीवनदान मिल गया। इसकी बदौलत रोहित ने 55 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली। इसमें 7 चौके और 3 छक्के भी शामिल हैं। रोहित की स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो यह 150 के उपर थी।
2. धोनी की उम्मीद पर खरे उतरे पांड्या
पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपना जलवा दिखाते हुए 172.2 की स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों में शानदार 31 रनों की पारी खेली। पांड्या ने अपनी 31 रनों की तूफानी पारी में 4 शानदार चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या पर विश्वास जताते हुए अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा और वे धोनी की उम्मीदों पर खरा भी उतरे। हार्दिक पांड्या ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे अपने टी 20 करियर का डेब्यू किया था, यहां पर पांड्या ने शानदार 27 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने अपने हाथ दिखाए थे। हार्दिक पांड्या अब तक 7 मैचों की 3 इंनिंग्स में 161.11 की स्ट्राइक रेट से 63 रन बना चुके हैं। टी 20 क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 27 रन है जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।
3. नेहरा की रफ्तार के आगे हुए बेबस
टीम इंडिया के पेस गेंदबाज आशीष नेहरा ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। नेहरा ने सलामी बल्लेबाज मिथुन को आउट कर बांग्लादेश की लय बिगाड़ दी। इसके बाद महमुदुल्लाह और मुर्तजा को भी चलता किया। नेहरा ने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके।
4.शाकिब का रन आउट होना
बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा झटका आल राउंडर शाकिब अल हसन का रन आउट होना था। शाकिब जब मैदान पर उतरे उस वक्त बांग्लादेश की स्थिति अच्छी नहीं थी। ऐसे में शाकिब से बांग्लादेश को काफी उम्मीद थी। शाकिब महज 3 रनों के निजी स्कोर पर थे। इस दौरान रन चुराने के चक्कर में रोहित शर्मा के थ्रो पर धोनी ने उन्हें चलता कर दिया। इस झटके से बांग्लादेश अंत तक नहीं उबर पाई।
5.रोहित-पांड्या ने जमकर धोया
15वें ओवर में युवराज सिंह के आउट होने के बाद कप्तान धोनी ने अपनी जगह हार्दिक पंड्या को भेजा। आईपीएल में अपनी पावर हिटिंग से पहचान बना चुके पंड्या ने पहले बॉल से ही प्रहार करना शुरू कर दिया। पांड्या ने तस्किन अहमद के तीसरे ओवर में 14 रन बनाए। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ महज 27 बॉल पर 61 रन की तूफानी साझेदारी कर भारत को मैच में लडऩे लायक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान पंड्या ने टी 20 क्रिकेट का अपना टॉप स्कोर भी बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें