Asia Cup 2016 : भारत-पाक के बीच बेहद रोमांचक रहे हैं ये 5 मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना हो तो मैदान से ज्याद टेंशन मैदान के बाहर देखने को मिलता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस रोमांचक मैच में बेहतरी प्रदर्शन कर क्रिकेटर रातों रात हीरो बनते हैं। एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में हो रहा है, इस बीच हम आपको दे रहे हैं दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए पांच यादगार मैचों के हाइलाइट्स -
जब कोहली ने दिखाया था दम
वर्ष 2012 के एशिया कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की 148 गेंदों में 183 रन की पारी को शायद ही कोई भुला सके। इस मैच में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने शतकों के दम पर 329 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 22 चौके और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। वहाब रियाज की 17 गेंदों पर कोहली ने 7 चौके जड़े थे।
अफरीदी के अंतिम ओवर में छीन ली थी जीत
वर्ष 2014 के एशिया कप में शाहिद अफरीदी की धमाकेदार पारी ने भारत के हाथ से जीत छीन ली थी। 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक ने 45वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे। अफरीदी धीरे धीरे मैच को आगे बढ़ा रहे थे। पाकिस्तान को 10 गेंदों में 11 रन चाहिए थे, जबकि 4 विकेट ही हाथ में बचे थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 5 गेंदों में 3 विकेट गंवा दिए और लगने लगा कि भारत यह मैच जीत जाएगा। तभी अफरीदी को स्ट्राइक मिली। 4 गेंदें शेष थीं और पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए थे 9 रन। अफरीदी ने दो छक्के लगाकर इस मोके को लपक लिया।
जब भिड़े हरभजन और अख्तर
शोएब अख्तर हमेशा से ही गर्म मिजाज के रहे हैं। वर्ष 2010 के एशिया कप में दाम्बुला में ऐसी विस्फोटक स्थिति देखने को भी मिली। पाकिस्तान ने 267 रन बनाए थे और भारत ने गौतम गंभी और धोनी के अर्धशतकों की मदद से एक गेंद शेष रहते मैच भी जीता था। भारत को जब जीत के लिए 7 गेंद में 7 रन चाहिए थे तब अख्तर की गेंद पर हरभजन सिंह ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए। अख्तर ने भज्जी पर कुछ कमेंट किया जिसका भज्जी ने तुरंत जवाब दिया। इनके बीच पंजाबी में सख्त शब्दों का आदान-प्रदान हुआ और तनातनी बढ़ती देख अंपायर बिल डॉक्ट्रोव को उन्हें अलग करना पड़ा।
यूनुस की शानदार पारी
वर्ष 2008 के एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, लेकिन पाकिस्तान ने उसी टूर्नामेंट में इस हार का बदला चुकाया। भारत ने धोनी और रोहित शर्मा के अर्धशतकों से 308 रन बनाए। इसके जवाब में यूनुस खान ने 117 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।
सहवाग-रैना की साझेदारी
वर्ष 2008 एशिया कप में कराची में खेले गए भारत-पाक मैच में भारत ने जीत हासिल की। पाकिस्तान ने शोएब मलिक की 125 रन की पारी की बदौलत 299 रन का लक्ष्य भारत को दिया। जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने 95 गेंदों में 119 रन ठोक कर घरेलू टीम की हालत खराब कर दी। वीरू ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए और सुरेश रैना के साथ 198 रनों की भागीदारी कर भारत को जीत के करीब ला दिया। रैना ने 69 रन की पारी खेली थी। इसके बाद टीम इंडिया ने 42.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी।
पाकिस्तान के निशाने पर होंगे विराट कोहली
पिछले वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में विराट कोहली की पारियों के कारण पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। इसके चलते इस बार पाकिस्तानी गेंदबाज विराट को अपना खास टारगेट बनाने की कोशिश करेंगे। रिकॉर्ड बताते हैं कि जिस मैच में विराट कोहली नहीं चले, टीम इंडिया वह टी20 मैच पाकिस्तान से जीत नहीं पाई।
टी20 में विराट बनाम पाकिस्तान
नाबाद 36 रन, ढाका - 2014
27 रन, अहमदाबाद - 2012
9 रन, बेंगलूरु - 2012
नाबाद 78 रन, कोलंबो - 2012
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें