गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

Freedom 251 bookings open again without payment

Freedom 251 Mobile को अब बिना पैसे दिए कराएं Book


Freedom 251 मोबाइल फोन यानि दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को अब आप बिना पैसे दिए बुक करवा सकते हैं। अब इस स्मार्टफोन को बुक कराने के लिए आपको 251 रूपए का एडवांस पेमेंट नहीं करना होगा। क्योंकि रिंगिंग बेल्‍स ने इसकी बुकिंग के लिए नियम बदल दिए हैं। इस मोबाइल फोन की Advance Booking�एकबार फिर शुक्रवार सुबह से फिर शुरू हो चुकी है।



बिना पैसे दिए ऐसे बुक करें फ्रीडम 251
अब आपको फ्रीडम 251 बुकिंग्स करने के लिए 251 रूपए का एडवांस पेमेंट नहीं करना। इसके बजाय आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देकर ही इस फोन को बुक कर सकते हैं।


मोबाइल पर आएगा मैसेज
फ्रीडम 251 के लिए कंपनी की वेबसाइट पर बताया जा रहा है कि इसकी बुकिंग का मैसेज ईमेल पर भेजा जा रहा है। हालांकि यह मैसेज मिलने में अनियमितता देखने को मिल रही है।

क्रैश हो गई थी वेबसाइट
गौरतलब है कि इस मोबाइल फोन की जबरदस्त बुकिंग के चलते वेबसाइट क्रैश हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने कहा था कि वह अगले 24 घंटे यानी शुक्रवार को फिर से बुकिंग शुरू करेगी। यह एडवांस बुकिंग 21 फरवरी को रात 8 बजे तक जारी रहेगी।

कंपनी से मांगी सफाई

फ्रीडम 251 की कीमत 251 रूपए को लेकर भाजपा सांसद किरीट सौमेया ने कहा कि टेलीकॉम मंत्रालय इस बारे में कंपनी से सफाई मांगी है। हालांकि इससे पहले मोबाइल निर्माता कंपनी एसोसिएशन ने भी सरकार से जांच की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें