गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

Freedom 251 compare with top 5 cheapest smartphones

Freedom 251 इन पांच सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स पर पड़ा भारी 


नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने महज 251 रूपए में Freedom 251 स्मार्टफोन लॉन्च भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने इतनी बेहद सस्ती कीमत के बावजूद इस फोन में अच्छे फीचर्स दिए हैं। न सिर्फ कीमत बल्कि फीचर्स के तौर पर भी यह हैंडसेट लोगों को लुभाने में कामयाब रहने के साथ ही इस सेगमेंट में पहले से आए 5 सबसे सस्ते हैंडसेट्स को भी  पीछे छोड़ चुका है।



फ्रीडम 251 में खास फीचर्स के तौर पर 4 इंच क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 5.1, एंड्रॉयड लॉलीपॉप ओएस, 3जी कनेक्टिविटी, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी, 3.2 एमपी रीयर कैमरा, 0.3 एमपी सेल्फी कैमरा तथा 1450 एमएएच बैटरी दिए गए हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं इन सभी स्मार्टफोन्स में क्या खास है। 

Forme Discovery P9: 
फ्रीडम 251 से पहले यह अब तक का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन रहा है। इसकी कीमत 1740 रूपए हैं। कंपनी ने इसमें 3.5 इंच की स्क्रीन, ड्यूल सिम सपोर्ट, 3 एमपी रीयर कैमरा, 512 एमबी रैम, 2जी कनेक्टिविटी, 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट, एंड्रॉयड आईसक्रीम 4.2.2 जेलीबीन ओएस तथा 1350 एमएएच की बैटरी दिए हैं। फीचर्स और कीमत के मामले में फ्रीडम 251 यहां पर बाजी मार गया। आगे की स्लाइड में जानिए एक और सस्ता फोन

Champion My Phone 35: 
हालांकि बीएसएनल का यह फोन ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ, लेकिन यह भी देश में उपलब्ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स में से एक है। इसकी कीमत 2599 रूपए है। कंपनी ने इसमें 3.5 इंच की स्क्रीन, ड्यूल सिम सपोर्ट, 1 गीगाहर्ज सिंगल कोर प्रोसेसर, 3 एमपी रीयर तथा 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा, 256 एमबी रैम, 2जी कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस, 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट तथा 1650 एमएएच की बैटरी दिए हैं। कीमत और फीचर्स के मामले में फ्रीडम 251 इससे भी शानदार निकला।

Karbonn Smart A52 Plus
कार्बन का यह सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 2741 रूपए रखी गई है। कंपनी ने इसमें 3.5 इंच की स्क्रीन, ड्यूल सिम सपोर्ट, 1.2 गीगाहर्ज सिंगल कोर प्रोसेसर, 2 एमपी रीयर कैमरा एलईडी फ्लैश तथा 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा, 512 एमबी रैम, 2जी कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड 4.2.2 जेलीबीन ओएस, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट तथा 1300 एमएएच की बैटरी दिए हैं।

Intex Aqua R3
इंटेक्स का यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। यह फोन 2259 रूपए कीमत में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 3.5 इंच की स्क्रीन, ड्यूल सिम सपोर्ट, 1.2 गीगाहर्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर, 2 एमपी रीयर कैमरा एलईडी फ्लैश तथा वीजीए फ्रंट कैमरा, 256 एमबी रैम, 2जी कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस, 512 एमबी इंटरनल मेमोरी, 3जी कनेक्टिविटी, 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट तथा 1400 एमएएच की बैटरी दिए हैं।

Intex Aqua V4 :
यह इंटेक्स का दूसरा सबसे स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 2550 रूपए है। कंपनी ने इसमें 3.5 इंच की स्क्रीन, ड्यूल सिम सपोर्ट, 2 एमपी रीयर कैमरा एलईडी फ्लैश तथा वीजीए फ्रंट कैमरा, 256 एमबी रैम, एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस, 512 एमबी इंटरनल मेमोरी, 3जी कनेक्टिविटी, 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट तथा 1200 एमएएच की बैटरी दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें