सोमवार, 15 फ़रवरी 2016

Couple get married in skycoaster in Thailand

थाईलैंड में अनूठी शादी, हवा में पूरी की गई रस्में


थाईलैंड में वैलेंटाइन डे से पहले एक कपल ने अपनी शादी को खास बना दिया। थाईलैंड के रत्चाबुरी प्रांत में एक स्काय कोस्टर पर बीच हवा में लटककर अपनी शादी की रस्में पूरी की।



इस दौरान स्काय कोस्टर से रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उन पर फूल भी बरसाए। दुल्हन जिंतारा प्रोमाचट और दूल्हा किटिनंट ने कहा कि वे वेलेन्टाइन डे के मौक पर हो रही शादी को किसी खास और अलग अंदाज में करना चाहते थे। 

इसके कारण हम दोनों एक दूसरे के साथ हवा में थे और वे पल अब हमारी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल बन गए हैं। ये हमारे लिए ना भूला पाने वाले पल बन गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें